A formidable Chennai Super Kings will be aiming to tie loose ends ahead of the playoffs when they take on a listless Delhi Daredevils in a dead rubber. With CSK comfortably qualifying for the playoffs, the MS Dhoni-led squad is eyeing the top spot on the points table alongside Sunrisers Hyderabad, whom they defeated comprehensively in their previous game.<br /><br />आईपीएल 11 का 52वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शुक्रवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम 12 में से 8 मैच जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और उसे टॉप 2 में पहुंचने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है। वहीं दिल्ली की टीम 12 में से 3 मैच जीतकर ऑफिशियली प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली पर चेन्नई की जीत उसे टॉप 2 में पहुंचा देगी। कुल मिलाकर दिल्ली के पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं है।